लखनऊ में प्राचीन शीतला माता मंदिर से दानपात्र चोरी हो गया। सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो देखा कि दानपात्र गायब था। CCTV खंगाला गया तो चोरी करते एक युवक दिखाई दिया। वह सीधे दानपात्र के पास पहुंचा, लेकिन उसे छूने से पहले उसने हनुमानजी की ओर देखा। इसके बाद दानपात्र के ऊपर रखी सामग्री हटाई और फिर दानपात्र पकड़ते समय दोबारा हनुमानजी की ओर नज़र डाली। चोर ने एक बार पसीना पोंछा, कुछ क्षण सोचा और फिर दानपात्र उठा लिया। जाते वक्त वह तीन कदम उल्टे पांव चला, मानो भगवान की ओर पीठ न करना चाहता हो। बाहर निकलते समय उसने मुड़कर एक बार फिर हनुमानजी के दर्शन किए। मंदिर में चोर नंगे पांव पहुंचा था, ऐसा लग रहा कि वह बाहर जूते या चप्पल निकाल कर गया था। घटना कैंटोनमेंट सदर क्षेत्र की है। मामला नेहरू रोड स्थित प्राचीन माता शीतला देवी मंदिर का है। पुजारी ने CCTV फुटेज पुलिस को सौंपते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। 5 तस्वीरें देखिए… 15 सेकंड तक दानपात्र पकड़े रहा लेकिन उठाया नहीं मंदिर के पुजारी पंडित प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया- चोर काफी कश्मकश में था। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि वह दानपात्र पर करीब 15 सेकेंड तक हाथ लगाए रहा लेकिन उठाने की हिम्मत नहीं पड़ रही थी। इस बीच उसने एक बार पसीना भी पोंछा। फिर अंत में हनुमानजी को देखते हुए दानपात्र उठा लिया। बाद में जाते हुए भी घूमकर दर्शन करते हुए गया। दानपात्र के ऊपर रखी सामग्री आहिस्ते से उठाई चोर ने दानपात्र के ऊपर रखी सामग्री आहिस्ता-आहिस्ता उठाई। उसने पहले सिंदूर का कटोरा आराम से हटाकर नीचे रखा। इसके बाद जल रहे दीपक को भी यह कोशिश कर नीचे रखता दिखा कि वह बुझने न पाए। इसके बाद माचिस नीचे रखी। एक लाल वस्त्र रखा था, उसे भी आराम से हटाया। फिर देर तक दानपात्र थामे खड़ा रहा। दानपात्र चोरी की शिकायत कैंट थाना पुलिस से की गई है। पुलिस को घटना से जुड़े CCTV फुटेज भी दिए गए हैं। इस मामले में थाना प्रभारी जसवीर कौर ने कहा- शिकायत मिली है। CCTV फुटेज के आधार पर दानपात्र चुराने वाले की तलाश की जा रही है। वीडियो फुटेज में आरोपी नाबालिग मालूम पड़ रहा है। ———————— ये खबर भी पढ़िए… रामलला की मूर्ति बनाने वाले योगीराज का भावुक VIDEO : भगवान राम के दर्शन करता दिखा बंदर, बोले- वो पावन क्षण याद आए अयोध्या में भगवान रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की बुधवार को द्वादशी तिथि मनाई गई। रामलला की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज ने गुरुवार को एक VIDEO शेयर किया है। जिसमें एक बंदर रामलला की मूर्ति को जाली से छिप-छिपकर देखता नजर आ रहा है। बंदर रामलला की मूर्ति के पास आना चाहता है, वह आवाज लगाता है। (पूरी खबर पढ़िए)
https://ift.tt/h1DcC65
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply