फेसबुक से दोस्ती के बाद एक युवती ने बैंक कर्मी को निवेश के नाम पर अधिक मुनाफे का लालच दिया। हनीट्रैप में फंस कर पीड़ित ने 92 लाख रुपए निवेश कर दिए। जब उन्होंने रुपए निकालने का प्रयास किया तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत साइबर थाने में की। जून 2025 में हुई थी दोस्ती मूलरूप से उन्नाव निवासी अनिल कुमार सिंह यादव SBI में क्लर्क है। वर्तमान में वह परिवार के साथ चकेरी के सनिगवां में रहते है। उनकी तैनाती फतेहपुर स्थित ब्रांच में है। उनके अनुसार जून 2025 में अनन्या वर्मा नाम की युवती ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। जिसे फ्रेंड बनाने के बाद उनके बीच मैसेज में बातचीत होने लगी। इस दौरान युवती ने खुद को सफल कारोबारी बताया। कुछ समय बाद दोस्ती बढ़ने पर युवती ने वाट्सएप नंबर ले लिया। इस बीच युवती ने निवेश कर हर महीने 80 लाख रुपए कमाने का दावा किया। युवती ने भरोसा जीतने के लिए 6 सितंबर को उन्हें एक बुके भेजा, जिसके बाद 22 सितंबर 2025 को युवती ने वाट्सएप पर एक लिंक भेजा। जिसे खोलने के बाद एक प्रोफेशनल कंपनी की वेबसाइट प्रतीत हुई। गारंटी कोड डालने के बाद निवेश की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसके बाद वेबसाइट के जरिए वह निवेश करने लगे, जिसके जरिए अतिरिक्त रुपए की मांग की जाने लगे। हालांकि तब तक वह करीब 92 लाख रुपए निवेश कर चुके थे। उन्होंने रुपए निकालने का प्रयास किया तो वह निकाल नहीं सके। जिस पर उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत साइबर थाने में की। साइबर थाना प्रभारी सतीश यादव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/clLKZg6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply