बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के बेदीपुर गांव में एक युवक की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। मृतक अनीश के बड़े भाई शोएब को हत्या से कुछ दिन पहले फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी। शोएब ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए बताया कि उनके छोटे भाई के वलीमे के दिन एक अनजान नंबर से लगातार कॉल आ रही थी। शादी में व्यस्त होने के कारण पहले तो उन्होंने फोन नहीं उठाया, लेकिन कई बार कॉल आने पर उन्होंने उठाया। फोन करने वाले ने उनके छोटे भाई अनीश का नंबर मांगा। जब शोएब ने पूछा कि वह कहां से बोल रहा है, तो उसने खुद को दिल्ली से बताया और कहा कि अनीश को मुंबई में अच्छी जगह काम दिलवाना है। शोएब ने जब कहा कि उसके पास अनीश का नंबर होना चाहिए, तो उसने फोन फॉर्मेट होने का बहाना बनाया। नंबर न देने पर उसने गाली-गलौज शुरू कर दी और धमकी देते हुए कहा, ‘मैंने चार खून किए हैं, पांचवां तुम्हारा होगा।’ शोएब का पूरा यकीन है कि यह कॉल उनके भाई के हत्यारे ने ही की थी। मृतक की मां सहित अन्य परिजनों ने बेटे के हत्यारों को फांसी से कम सजा न देने की मांग की है। उन्होंने इस मामले में बुलडोजर कार्रवाई की भी मांग की है।
https://ift.tt/lW0a8cy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply