बस्ती पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में तीन इनामी वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त लवकुश की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है, जिसके बाद मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धारा भी बढ़ाई गई है। गिरफ्तार किए गए वांछितों की पहचान लवकुश, अलगू निषाद और करन के रूप में हुई है। ये सभी बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के देवरांव गांव के निवासी हैं। ये तीनों हत्या के प्रयास के एक मामले में फरार चल रहे थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार को यह कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर देवरांव पुल के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान, अभियुक्त लवकुश ने घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद करवाया। इस गिरफ्तारी अभियान में प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र चौधरी के साथ चौकी प्रभारी सोनूपार कामेश्वर कुमार मिश्र, कॉन्स्टेबल अरुण शर्मा, कृष्ण मोहन मौर्य, धनंजय यादव, सतीश यादव, और स्कंद यादव शामिल थे।
https://ift.tt/iyFbB2e
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply