लखनऊ में B.Sc की छात्रा की हत्या करने वाला गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी मिलने के बाद ही मृतका के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार किया। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि लड़की शादी के लिए राजी नहीं हो रही थी। उसे पिछले 5 दिन से बहुत मनाया लेकिन वह नहीं मानी, जिससे चिढ़कर मैं एक अंतिम बार उसे सामने से मनाने गया। इस बार सोच लिया था कि अगर नहीं मानी तो उसे खत्म कर दूंगा। मेरी नहीं हो सकती तो किसी की नहीं होने दूंगा। घटना मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के धर्मावतखेड़ा गांव की है। यहां की प्रियांशी रावत (18) की शादी बीबीडी थाना क्षेत्र के लोनापुर आबादी के आलोक रावत से तय थी। वह जब बात-बात पर झगड़ा और मारपीट करने घर आने लगा तो प्रियांशी ने शादी से इनकार कर दिया था। इसी से गुस्साए आलोक ने रविवार को घर आकर उसका गला काट दिया। पूरी घटना पढ़िए… मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के धर्मावतखेड़ा गांव में रविवार को प्रियांशी रावत (18) की गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्या उसके प्रेमी ने की थी। हत्या के वक्त घर पर प्रियांशी और उसकी छोटी बहन थी। मां पूनम काम पर गई थीं। वह पीजीआई इलाके में काम करती हैं। पिता रमेश रावत की मौत करीब 3 साल पहले हो चुकी है। बहन महक के अनुसार, आरोपी आलोक कुमार अक्सर घर आता था। जब भी आता था उसकी दीदी से मारपीट करता था। रविवार को भी वह आया और झगड़ने लगा। फिर गला काटकर फरार हो गया। थर्माकोल कटर लेकर घर पहुंचा आरोपी आलोक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि शादी से मना करने के बाद प्रियांशी को समझाने का प्रयास कर रहा था। उसको कई बार मिलने के लिए बुलाया लेकिन नहीं आ रही थी। पिछले 5 दिनों से लगातार कॉल पर बातचीत हो रही थी लेकिन हर बार शादी के लिए मना कर दे रही थी। उसके शादी से मना करने से परेशान था। रविवार को चारबाग से थर्माकोल कटर खरीदा। फिर प्रियांशी के घर पहुंचा। वहां घर में उसकी बहन मिली। उसने बताया कि प्रियांशी ऊपर है। उसके पास गया फिर से शादी के लिए पूछा लेकिन उसने उस दिन भी वही किया जो पिछले पांच दिन से कर रही थी। इसीलिए मैंने उसी कटर से गला काट दिया। हरकत से दूरियां बनाईं तो हत्या कर दी छोटी बहन ने बताया- 5 साल पहले दोनों की मुलाकात एक शादी में हुई थी। शादी गांव के राहुल चाचा की थी। दोनों इसके बाद प्रियांशी और आलोक बातचीत करने लगे। फिर एक-दूसरे को अपने मोबाइल नंबर्स शेयर किए। दोनों एक-दूसरे को प्यार करते थे। दीदी ने मां को सारी बात बताई और शादी की बात करने को बोली। मां ने आलोक के पिता से बात की। दोनों परिवार राजी हो गए, लेकिन आलोक के नशेड़ी किस्म का व्यक्ति था। इसलिए उससे प्रियांशी ने दूरी बनाई तो उस पर शक करने लगा। आलोक को लगता था कि प्रियांशी किसी दूसरे लड़के से बात करती है। इसीलिए वह मारपीट करता था। अब हत्या कर दी। इंस्टाग्राम पर खुद को बसपा का नेता लिख रखा आरोपी आलोक कुमार की इंस्टाग्राम में official_sinu_7087 के हैंडल से आईडी है। इसमें उसने खुद को बसपा का नेता लिखा है। लिखा है- वेलकम टू माई प्रोफाइल। बहुजन समाजवादी पार्टी जिंदाबाद। वार्ड-14 अध्यक्ष भरवारा मल्हौर। जय भीम, जय संविधान। इस आईडी पर उसने कई फोटोज टोयोटा की इनोवा के साथ पोस्ट की हैं। उसका नंबर UP 32 MV 7087 है। आरोपी ने इंस्टा के हैंडल पर भी यही नंबर लिखा है। परिवहन विभाग की वेबसाइट के अनुसार यह गाड़ी आलोक कुमार के नाम पर है। ———————————— ये 2 संबंधित खबरें भी पढ़िए… 5 साल से था प्यार, शादी से इनकार पर हत्या : लखनऊ में युवती की गला काटकर हत्या, मां बोली- किसी से बात करने पर मारपीट करता था लखनऊ में शादी से इनकार करने पर बीएससी छात्रा की गला काटकर की गई हत्या के आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। युवक ने छात्रा के घर में घुसकर रविवार को हत्या की थी। छात्रा और हत्यारोपी 5 साल से रिलेशनशिप में थे। शादी भी तय थी। लेकिन उसकी हरकतों की वजह से लड़की ने शादी से इनकार कर दी जिससे वह नाराज हो गया। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… मुझसे शादी करोगी? मना करते ही छात्रा का गला काटा : लखनऊ में घर में घुसकर वारदात, 10 मिनट तक तड़पती रही…फिर मौत लखनऊ में एक युवक ने घर में घुसकर बीएससी की छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद बाइक से भाग गया। छात्रा 10 मिनट तक जमीन पर पड़ी तड़पती रही। फिर घर के दरवाजे पर ही दम तोड़ दिया। (पूरी खबर पढ़िए)
https://ift.tt/VQjEAOR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply