लखनऊ मेंं शनिवार सुबह हजरतगंज अशोक मार्ग स्थित पीएस टावर भवन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही हजरतगंज फायर स्टेशन से दो फायर टेंडर अग्निशमन मौके के लिए रवाना हुए। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। एफएसओ हजरतगंज राम कुमार रावत ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर दमकलकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि पीएस टावर की तीसरी मंजिल पर आग लगी हुई है। इस पर तुरंत आग बुझाने का काम शुरू किया गया। भवन के अंदर काफी धुआं होने के कारण दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कर्मियों ने बीए सेट पहनकर स्मोक एग्जास्टर की मदद से धुंआ निकालना शुरू किया। कड़ी मेहनत और लगातार प्रयास के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/SsbiTNV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply