लखनऊ के हजरतगंज इलाके में रविवार देर रात चाय पीने पहुंचे अधिवक्ताओं पर अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। आरोप है कि कुछ युवक एक अंजान शख्स को पीट रहे थे, जिसे रोकने पर उन्होंने अधिवक्ताओं पर चाकू और पत्थर से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में दो अधिवक्ताओं के सिर में गंभीर चोट आई है। वहीं, दो की सोने की चेन लूटकर आरोपी फरार हो गए। राजाजीपुरम राम विहार कॉलोनी निवासी शिवेंद्र प्रताप सिंह हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। उन्होंने बताया कि रविवार रात करीब 1:30 बजे वह अपने साथी अधिवक्ता नवीन, कृष्णपाल और पियूष राजपूत के साथ चैंबर से निकले थे। सभी सिविल अस्पताल के सामने एक होटल पर चाय पीने पहुंचे। तभी होटल के पास कुछ युवक एक व्यक्ति की पिटाई कर रहे थे। अधिवक्ताओं ने विरोध किया तो आरोपित उल्टा उनसे ही भिड़ गए। देखते ही देखते युवकों ने नवीन और कृष्णपाल पर चाकू व पत्थरों से हमला कर दिया। दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं। इसी दौरान हमलावर शिवेंद्र और पियूष की सोने की चेन छीनकर भाग निकले। पीड़ितों ने देर रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी विक्रम सिंह के मुताबिक तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। बाकी की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।
https://ift.tt/y7PJXAe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply