संतकबीरनगर में टीबी क्लीनिक में तैनात जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ. अमित सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. रामानुज कन्नौजिया ने गुरुवार को किए गए औचक निरीक्षण के दौरान डॉ. सिंह समेत 12 कर्मी को हस्ताक्षर कर अनुपस्थित पाया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब सोमवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित है। वे खलीलाबाद सीएचसी का निरीक्षण भी करेंगे। मंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं, हालांकि अभी तक शासन से उनके कार्यक्रम की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। गुरुवार सुबह सीएमओ के औचक निरीक्षण में डीटीओ डॉ. अमित सिंह सहित लगभग एक दर्जन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे। इनमें टीओ आशीष कुमार श्रीवास्तव, टीओ रवि कुमार मिश्रा, पीपीएम कविता पाठक, सुपरवाइजर ईश्वर चौधरी, लेखाकार राम बक्श विश्वकर्मा, बीबीसी अमित आनंद, एसटीएस सर्वेश चतुर्वेदी और चौकीदार राकेश चौधरी शामिल थे। कुछ कर्मचारियों, जैसे आशीष कुमार श्रीवास्तव, ने तो दो दिन पहले ही उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर दिए थे। फार्मासिस्ट संगीता और एक्सरे टेक्नीशियन दीप नारायण पांडेय ने भी उपस्थिति रजिस्टर में अग्रिम सीएल भरा था। सीएमओ ने इन सभी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा था। शुक्रवार को सीएमओ ने डॉ. अमित सिंह को डीटीओ पद से हटा दिया। इसके साथ ही, सीएमओ कार्यालय में तैनात अपर सीएमओ आरसीएच डॉ. महेंद्र प्रसाद को जिला क्षय रोग अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। डॉ. प्रसाद अब अपर सीएमओ के साथ-साथ जिला क्षय रोग अधिकारी का भी कार्यभार संभालेंगे।
https://ift.tt/nG9FUa2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply