बस्ती में महिला कांग्रेस ने बुधवार को राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। यह ज्ञापन बुनियादी जनसमस्याओं, बढ़ती महंगाई और महिला उत्पीड़न जैसे मुद्दों के समाधान की मांग को लेकर दिया गया। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी यादव ने बिजली के स्मार्ट मीटरों को आम उपभोक्ताओं के लिए ‘खून चूसने वाला’ बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार वर्षों से जारी इस लूट पर रोक लगाने में विफल रही है और शिकायतों के बावजूद उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिल रही है। किसानों की दुर्दशा का जिक्र करते हुए लक्ष्मी यादव ने कहा कि जनपद में खाद की किल्लत से हाहाकार मचा है। किसानों को घंटों लाइन में लगने के बाद भी यूरिया नहीं मिल रही, जबकि सहकारी समितियों के सचिव प्रभावशाली लोगों को ऊंचे दामों पर खाद उपलब्ध करा रहे हैं। पार्टी ने महिला उत्पीड़न के बढ़ते मामलों पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की। पूर्व विधायक अंबिका सिंह और रामजियावन ने इंडिगो एयरलाइंस की सैकड़ों रद्द हुई उड़ानों का मुद्दा उठाया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ ने बताया कि फ्लाइट रद्द होने के कारण बच्चों को दूध तक नहीं मिला और यात्रियों को अपमानजनक स्थितियों का सामना करना पड़ा। ज्ञापन में प्रमुख मांगों में स्मार्ट मीटरों की समीक्षा कर उपभोक्ताओं को राहत देना, खाद की किल्लत और ओवररेटिंग पर रोक लगाना शामिल है। इसके अतिरिक्त, महिला उत्पीड़न मामलों की सुनवाई के लिए अलग सेल बनाने, संस्थानों में सेनेटरी पैड की उपलब्धता सुनिश्चित करने और महिलाओं के लिए सुरक्षित फीडिंग स्थान तय करने की मांग की गई। कांग्रेस ने आत्महत्या के बढ़ते मामलों की समीक्षा कर रोकथाम के उपाय करने और छुट्टा जानवरों के आतंक से मुक्ति दिलाने के निर्देश जारी करने की भी मांग की। प्रशांत पाण्डेय ने दोहराया कि कांग्रेस जनहित के मुद्दों पर अपनी आवाज उठाती रहेगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे।
https://ift.tt/VZ9nXef
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply