बुलंदशहर में स्क्रैप कारोबारी से ढाई लाख रुपए की लूट के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। फर्जी पुलिसकर्मी बनकर वारदात को अंजाम देने वाले भाजपा नेता समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाली देहात पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि दिल्ली निवासी स्क्रैप कारोबारी शहजाद पुत्र खुर्शीद ने पुलिस को शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर को उन्हें एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने अपना नाम साजिद बताया और खुद को बुलंदशहर का निवासी बताते हुए एल्युमिनियम स्क्रैप बेचने की बात कही। अगले दिन 12 दिसंबर को शहजाद स्याना रोड, बुलंदशहर पहुंचे, जहां साजिद उन्हें गांव हसनपुर स्थित एक फार्म हाउस में ले गया। वहां करीब 15 कुंतल स्क्रैप होने की बात कहकर 175 रुपए प्रति किलो के भाव से सौदा तय किया गया। मामले की जांच में जुटी पुलिस तय सौदे के अनुसार, 13 दिसंबर को शहजाद अपने परिचित शैलेंद्र सिंह और उमेश के साथ महिंद्रा वीरो गाड़ी से माल लेने हसनपुर पहुंचे। आरोप है कि फार्म हाउस के अंदर गाड़ी ले जाते ही गेट बंद कर दिया गया और साजिद ने अपने तीन अन्य साथियों को बुला लिया। कुछ ही देर में एक बोलेरो गाड़ी से तीन युवक पहुंचे, जिन्होंने खुद को पुलिस की स्पेशल टीम का सदस्य बताया। साजिद उन्हें रविंद्र, बबलू और मनोज नाम से बुला रहा था। पीड़ित के अनुसार, आरोपियों के हाथों में डंडे और तमंचे थे। आरोपी रविंद्र गांव हीरापुर का पूर्व प्रधान और भाजपा से जुड़ा नेता है। पीड़ित का आरोप है कि सभी आरोपियों ने मिलकर उनसे करीब ढाई लाख रुपए लूट लिए। इसके बाद पीड़ित और उसके साथियों को जबरन गाड़ी में बैठाकर नदी के पुल के पास छोड़ दिया गया। आरोपियों ने जाते समय उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए थे। घटना की तहरीर के आधार पर कोतवाली देहात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
https://ift.tt/nEgXbxo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply