भवानीगंज थाना क्षेत्र के भड़रिया पुलिस बूथ के पास एक स्कार्पियो ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद स्कार्पियो चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। यह घटना डुमरियागंज-चन्द्रीपघाट मार्ग पर हुई। भड़रिया गांव निवासी 20 वर्षीय शरीफ (पुत्र यारमोहम्मद) और 18 वर्षीय अरमान (पुत्र सफी मोहम्मद) अपनी मोटरसाइकिल से खेत जा रहे थे। तभी भवानीगंज की ओर से आ रही स्कार्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने घायलों के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा ले गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा में प्राथमिक उपचार के बाद, एक घायल के पैर में गंभीर चोट होने के कारण उसे बस्ती रेफर कर दिया गया। इस संबंध में भवानीगंज के थानाध्यक्ष चन्द्रकान्त पाण्डेय ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/JcefxSv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply