पीलीभीत जनपद में सोमवार शाम एक सड़क हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई। थाना माधोटांडा क्षेत्र के रम्पुरा फकीरे निवासी श्री कृष्ण (पुत्र नंदराम) की स्कूटी को कोतवाली क्षेत्र के प्रसादपुर गौशाला के पास एक स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। श्री कृष्ण की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि, मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शव को उठाने से मना कर दिया और देर रात तक हंगामा किया। उनका आरोप था कि यह सामान्य दुर्घटना नहीं, बल्कि जमीन विवाद से जुड़ी रंजिश में की गई हत्या है। मृतक के पुत्र अरविंद कुमार वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि आरोपी पक्ष एक विधवा महिला आशा देवी की जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहता था। उनके परिवार द्वारा इसका विरोध करने के कारण रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते स्कॉर्पियो चालक ने जानबूझकर उनके पिता की स्कूटी में टक्कर मारी। परिजनों के विरोध और स्थिति में तनाव को देखते हुए, पुलिस ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की। लगभग रात 11 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर पूरनपुर ब्लॉक प्रमुख के पति निर्विकार उर्फ अपूर्व सिंह, उनके भतीजे विचित्र सिंह, आगमवीर सिंह और युद्धवीर उर्फ विश्व सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरनपुर थाना अध्यक्ष पवन पांडे ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब स्कॉर्पियो चालक और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है ताकि घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। क्षेत्र में स्थिति सामान्य बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।
https://ift.tt/g4lqip0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply