भोगांव में स्कूल ड्यूटी के दौरान एक पीआरडी कर्मी की अचानक मौत हो गई। थाने से रवानगी के कुछ ही समय बाद कर्मी स्कूल पहुंचा था, जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल में मौत की पुष्टि के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, गांव वनाहार निवासी 58 वर्षीय रामचंद्र पीआरडी कर्मी के पद पर तैनात थे। उनकी ड्यूटी भोगांव थाने से कस्बा स्थित आश्रम पद्धति स्कूल में लगाई गई थी। थाने से रवानगी कराने के बाद रामचंद्र स्कूल पहुंचे और ड्यूटी संभाली। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 8:30 बजे वह स्कूल परिसर में कुर्सी पर बैठे हुए थे। कुछ देर तक जब उनके शरीर में कोई हरकत नहीं दिखी, तो स्कूल स्टाफ को अनहोनी की आशंका हुई। कर्मचारियों ने पास जाकर देखा तो रामचंद्र अचेत अवस्था में मिले। उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगांव ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए। सूचना पर भोगांव पुलिस भी अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी भिजवाया और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम कराया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह साफ हो सकेगी। इस अचानक हुई घटना से पूरे परिवार में शोक का माहौल है, जबकि स्कूल स्टाफ और ग्रामीणों में भी दुख व्याप्त है।
https://ift.tt/SBWR5Ze
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply