सीतापुर जिले के नैमिषारण्य थाना क्षेत्र से गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। स्कूल जा रही 17 वर्षीय छात्रा नैमिषारण्य रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसा इतना भीषण था कि छात्रा के दोनों पैर कट गए, जबकि हाथों में भी गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, नैमिषारण्य क्षेत्र के भट्ठापुरवा गांव निवासी अंबिका प्रसाद की पुत्री सिद्या (17) नैमिषारण्य स्थित एक विद्यालय में पढ़ती है। गुरुवार सुबह वह रोज की तरह घर से स्कूल के लिए निकली थी।इसी दौरान जब वह नैमिषारण्य रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी, तभी बालामऊ की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रेन की टक्कर बेहद तेज थी। छात्रा मौके पर ही गिर पड़ी और उसके दोनों पैर कट गए। हाथों में भी गंभीर चोटें आने से वह तड़पने लगी। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए घायल छात्रा को पास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया।वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए जिला चिकित्सालय सीतापुर रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है। सीएचसी प्रभारी के अनुसार छात्रा की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। हादसा या कुछ और घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गईं। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बावजूद छात्रा का ट्रेन की चपेट में आना कई सवाल खड़े करता है। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस जांच में जुटी सूचना मिलने पर नैमिषारण्य थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण। फिलहाल इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। लोग छात्रा के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।
https://ift.tt/FV6ESQv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply