बस्ती में जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आधार अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। इस त्रैमासिक (दिसंबर, 2025) बैठक में जनपद में आधार से जुड़ी प्रगति की समीक्षा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए। समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि परिषदीय और निजी स्कूलों के कुल 1,12,440 बच्चों का बायोमेट्रिक नामांकन अभी बाकी है। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इसे सर्वोच्च प्राथमिकता पर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने जोर दिया कि शिक्षा से जुड़े बच्चों का आधार अद्यतन होना बेहद जरूरी है। नवंबर 2025 में जनपद में कुल 175 आधार किटें संचालित थीं। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की प्रगति सबसे कमजोर पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी से समन्वय स्थापित कर आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का आधार बनवाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जनपद में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का आधार नामांकन केवल 17 प्रतिशत है, जिसे गंभीर मानते हुए इसमें तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के आधार नामांकन से संबंधित लंबित आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, आधार में दर्ज जन्मतिथि के अनुसार 100 वर्ष से अधिक आयु दर्शाने वाले लगभग 700 व्यक्तियों के डेटा का तहसील स्तर से सत्यापन कराने के निर्देश भी दिए गए। सीएससी मैनेजर को शेष 10 विकासखंडों में आधार सेवा केंद्र स्थापित करने को कहा गया। सभी रजिस्ट्रारों को सख्त निर्देश दिए गए कि यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक राशि किसी भी आधार सेवा केंद्र द्वारा न ली जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) प्रतिपाल सिंह चौहान, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, यूआईडीएआई प्रतिनिधि विवेक कुमार सिंह और समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
https://ift.tt/lBJM4Td
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply