बुलंदशहर में राष्ट्र चेतना मिशन स्कूली बच्चों और युवा पीढ़ी को गुरु गोबिन्द सिंह के चार पुत्रों के अमर बलिदान से अवगत करा रहा है। इस विशेष अभियान के तहत सैकड़ों बच्चों को ‘चार साहिबजादे’ एनिमेशन फिल्म दिखाई गई। अभियान के छठवें दिन शनिवार को जीटी रोड पर दोस्तपुर हाइवे के निकट स्थित सेक्रेड हार्ट्स स्कूल के प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल ग्रुप डायरेक्टर निर्भय सिंह बेनीवाल, सोनाली चौधरी, स्कूल चेयरमैन वेदिका सिंह, प्रिंसिपल अंकित शर्मा और राष्ट्र चेतना मिशन अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने माँ सरस्वती, गुरु तेग़ बहादुर, गुरु गोबिन्द सिंह और चार पुत्रों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पर्चान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मुगल काल के दौरान क्रूर शासक औरंगजेब के आदेश पर उसके सिपहसालारों ने हिंदुओं और सिखों को धर्म बदलने के लिए निर्दयतापूर्वक यातनाएं दीं और हजारों लोगों की हत्याएं कीं। जबरन इस्लाम अपनाने का दबाव बनाने के लिए उन्हें बुरी तरह तड़पाया गया। उन्होंने बताया कि पहले गुरु गोबिन्द सिंह के पिता एवं सिख पंथ के नवम गुरु तेगबहादुर की दिल्ली में गर्दन काटकर हत्या की गई थी। इसके कुछ साल बाद दशम गुरु गोबिन्द सिंह जी के दो बड़े पुत्र अजीत सिंह और जुझार सिंह चमकौर के युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए। छोटे पुत्र जोरावर सिंह और फतेह सिंह को सरहिंद के नवाब वज़ीर ख़ान ने जिंदा ही दीवार में चिनवाकर मार दिया था। सिंह ने कहा कि ऐसी असंख्य कुर्बानियों के बावजूद बहादुर सिख योद्धा अपने धर्म पर डटे रहे और लगातार संघर्ष करते हुए मुगलों के आतंक से देश की रक्षा की। इस फिल्म के माध्यम से बच्चों को धर्म रक्षा के लिए बलिदान की प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। स्कूल परिसर में सभी बच्चों को बड़ी एलईडी स्क्रीन और साउंड सिस्टम लगाकर दो घंटे की एनिमेशन फिल्म ‘चार साहिबजादे’ दिखाई गई, जिसमें गुरुपुत्रों के जीवन और बलिदान को दर्शाया गया। कार्यक्रम समापन के समय राष्ट्र चेतना मिशन अध्यक्ष हेमन्त सिंह एवं स्कूल डायरेक्टर निर्भय सिंह बेनीवाल ने सिख समाज से पधारे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सरदार राजेंदर सिंह, सरदार जसमीत सिंह, सरदार रसजीत सिंह, सरदार अजीत सिंह, सरदार समर्थ सिंह एवं सरदारनी हरप्रीत सिंह को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्कूल चेयरमैन वेदिका सिंह ने राष्ट्र चेतना मिशन की सराहना करते हुए कहा कि स्कूलों के बच्चों को अपने गौरवशाली और बलिदानी इतिहास से अवगत कराने का प्रयास बहुत ही प्रशंसनीय और प्रेरणादायक है। कार्यक्रम व्यवस्थाओं में वरिष्ठ शिक्षक राहुल भारद्वाज सहित आचार्य कृष्ण मिश्रा, न्यू गुप्ता, अरुण राजपूत, देवेश शर्मा, हेमन्त गुप्ता, मुकुल राजपूत, अनिकेत कुमार, निखिल कुमार, शुभ पंडित, शिव कुमार, पंकज कुमार आदि सम्मिलित रहे।
https://ift.tt/smgWNSQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply