उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक तेज रफ्तार स्कूटी ने चार साल की बच्ची को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्ची हवा में कई फीट ऊपर उछलकर सड़क पर जा गिरी। इस हादसे में बच्ची के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। यह घटना शुक्रवार शाम को हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र की रेलवे रोड स्थित पंजाबी कॉलोनी में हुई। बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी एक तेज रफ्तार स्कूटी ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूटी चालक मौके से फरार हो गया। पीड़ित बच्ची की मां सलोनी खरबंदा ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी स्कूटी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हादसे का पूरा दृश्य पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। नगर कोतवाली प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने मां की शिकायत के आधार पर मामला की जांच शुरू कर दी है। पुलिस फरार आरोपी स्कूटी चालक की तलाश कर रही है।
https://ift.tt/Tf8q2rG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply