बुलंदशहर में ककोड़ थाना क्षेत्र के एसआर पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर 15 बच्चों से भरी स्कूल वैन से जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूल वैन चालक और 4 से 6 बच्चे घायल हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार, यूपी 16 डीएफ 0130 नंबर की स्कार्पियो तेज गति से उल्टी दिशा से आ रही थी। इसे नार मोहम्मदपुर, थाना जहांगीरपुर निवासी युवक चला रहे थे। सामने से बाइक यूपी 13 सीएस 9858 पर विकास कुमार पुत्र कुमारपाल निवासी गांव मुल्लानी, थाना जहांगीराबाद, ककोड़ से बुलंदशहर की ओर अपने घर जा रहे थे। एसआर पेट्रोल पंप के समीप पहुंचते ही बुलंदशहर की तरफ से लापरवाही से आ रही स्कार्पियो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद स्कार्पियो केशव माध्यम स्कूल की वैन (यूपी 16 एनटी 1885) से टकरा गई, जिसमें 15 छोटे बच्चे सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार विकास कुमार दोनों गाड़ियों के बीच फंसकर मृत पाए गए। हादसे में केशव माध्यम स्कूल वैन चालक रविंद्र पुत्र तुलसीराम निवासी शेरपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा, 4 से 6 बच्चे भी घायल हुए, जिनकी उम्र 4 से 6 वर्ष के बीच बताई जा रही है। घायल बच्चों को तुरंत हेल्थ केयर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, केशव माध्यम स्कूल के प्रिंसिपल ने पुलिस या बच्चों के परिजनों को सूचित किए बिना, दूसरी गाड़ी भेजकर सभी घायल बच्चों को उनके घर भिजवा दिया। स्कूल स्टाफ ने इस घटना की जानकारी पुलिस या परिजनों को देना उचित नहीं समझा। एक घायल बच्चे ने बताया कि वैन में आमतौर पर 19 बच्चे आते हैं, लेकिन उस दिन 4 बच्चे अनुपस्थित थे। ककोड़ थाना प्रभारी पम्मी चौधरी ने बताया कि दुर्घटना के समय मृतक का मोबाइल फोन दूर गिर गया था, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। मोबाइल पर आई कॉल से मृतक की पहचान हो सकी। परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
https://ift.tt/4OEPBNw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply