मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में आज बृहस्पतिवार को केस के विवेचक के बयानों पर जिरह हो रही है। विवेचक इस केस में 14वें गवाह है। जिनको कोर्ट में बयानों के लिए बुलाया गया है। 2 दिसंबर को उनके बयान हुए थे। जिन पर आज जिरह हो रही है। बता दें कि सौरभ हत्याकांड का केस जिला जज की अदालत में ट्रायल पर आ चुका है। लगातार इसमें सुनवाईयां हो रही हैं। अब तक 13 गवाहों के बयान हो चुके हैं। अब 14वीं गवाही हो रही है। प्रेमी साहिल को बेटी दिखाना चाहती है मुस्कान सौरभ की हत्या में आरोपित उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल दोनों इस समय मेरठ जिला जेल में बंद हैं। मुस्कान ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है। जिसका नाम उसने राधा रखा है। अब मुस्कान ने जेल प्रशासन से अपील की है कि वो अपनी बेटी का चेहरा प्रेमी साहिल को दिखाना चाहती है। जेल प्रशासन उसे यह अनुमति दे। वो अपनी बेटी राधा को अपने प्रेमी साहिल से मिलवा सके। जेल प्रशासन ने नियमों के चलते मना कर दिया।
https://ift.tt/e7csb2a
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply