मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार बानियान के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहावल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र की जनता को बेहतर, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है। इस क्रम में डॉ. पवन कुमार को सोहावल में सामुदायिक मेडिसिन परीक्षण के लिए नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही स्वच्छता, पोषण, परिवार नियोजन, संक्रमण से बचाव और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर और परामर्श सत्र आयोजित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिस तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली में सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती से स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, उसी तर्ज पर सोहावल में भी सभी आवश्यक विशेषज्ञों की नियुक्ति की जा रही है। रुदौली मॉडल से प्रेरित होकर सोहावल सीएचसी को भी सुदृढ़ किया जा रहा है। वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल में कुल छह विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात हैं। इनमें स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, निश्चेतक तथा सामुदायिक मेडिसिन विशेषज्ञ शामिल हैं। हाल ही में तीन नए विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती से स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती मिली है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल क्षेत्र की जनता को प्रभावी, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है, जिससे आने वाले समय में क्षेत्र की स्वास्थ्य स्थिति में सकारात्मक और स्थायी सुधार होने की उम्मीद है।
https://ift.tt/k1Ri3MI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply