ग्रेटर नोएडा में बिसरख पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक सोसाइटी के फ्लैट से भारी मात्रा में अवैध बीयर बरामद की है। रविवार को हुई इस छापेमारी में 21 पेटी बीयर जब्त की गई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी के टावर डी-2 स्थित फ्लैट नंबर 1704 में की गई। पुलिस को सोसाइटी की सिक्योरिटी टीम से सूचना मिली थी कि इस फ्लैट में अवैध शराब रखी हुई है। सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची और विशेष मलिक, विनायक तथा मौ. असरार अली नामक तीन आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से कुल 21 पेटी बीयर (504 कैन KIBBA4 ब्रांड की) और एक महिंद्रा पिक-अप गाड़ी बरामद की गई है। विशेष मलिक इस फ्लैट में किराए पर रहता था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे इवेंट का काम करते हैं। शादी-पार्टियों में इस्तेमाल होने के बाद बची हुई बीयर को वे दिल्ली से पिक-अप वाहन में लादकर ग्रेटर नोएडा स्थित अपने घर ले आते थे। बाद में इस बीयर को जान-पहचान वाले लोगों को सस्ते दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते थे। फिलहाल, तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस और आबकारी विभाग मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।
https://ift.tt/9XWSQGZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply