नए साल के बाद से मेरठ में जश्न का रंग सोशल मीडिया पर लगातार नजर आया। शहर के युवाओं से लेकर परिवारों तक ने इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सऐप पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलकियां साझा कीं। किसी ने होटल और क्लब की डीजे पार्टी की रील डाली, तो किसी ने दोस्तों संग केक कटिंग और डांस के वीडियो पोस्ट किए। कई लोगों ने मज़ेदार न्यू ईयर मीम्स के ज़रिए बीते साल के अनुभवों को भी अलग अंदाज़ में पेश किया। इंस्टाग्राम रील्स में पार्टी वाइब्स
शहर के युवाओं में न्यू ईयर पार्टी लुक, काउंटडाउन रील्स और “2025 थैंक यू, 2026 वेलकम” जैसे ट्रेंड्स छाए रहे। कैफे, रूफटॉप रेस्टोरेंट और होटल्स की न्यू ईयर थीम पार्टियों की रील्स और स्टोरीज़ भी सोशल मीडिया पर देखने को मिली । सोशल मीडिया पर खासतौर रील्स और स्टोरीज का ट्रेंड छाया रहा। “न्यू ईयर 2026”, “मेरठ न्यू ईयर नाइट” जैसे कैप्शन के साथ लोगों ने फोटो-वीडियो अपलोड किए। कई यूजर्स ने 2025 की यादों को समेटते हुए थ्रोबैक वीडियो भी शेयर किए। देर रात तक चली पार्टियों के बाद सुबह से ही गुड मॉर्निंग 2026 और शुभकामना संदेशों की भरमार रही। वहीं कुछ यूजर्स पुलिस प्रशासन की चेकिंग की रील भी साझा करते दिखे। वहीं कई लोगों ने परिवार के साथ घर पर सेलिब्रेशन की झलक भी शेयर करते दिखे। लोगों ने सोशल मीडिया पर बीते साल की उपलब्धियों और यादगार पलों को पोस्ट किया। “ग्रेटफुल फॉर 2025” और “न्यू बिगिनिंग 2026” जैसे कैप्शन के साथ फोटो एल्बम शेयर किए। ट्रेंड में है सादगी और पॉजिटिविटी
इस बार मेरठ में सोशल मीडिया पर ग्लैमर के साथ-साथ सादगी भी ट्रेंड में रही। कई यूजर्स नो पार्टी, नो अल्कोहल न्यू ईयर की बात करते दिखे और परिवार के साथ शांत माहौल में नया साल मनाने की पोस्ट साझा कर रहे हैं। युवाओं में रिज़ॉल्यूशन ट्रेंड
फिटनेस, करियर और मेंटल हेल्थ से जुड़े न्यू ईयर रिज़ॉल्यूशन भी सोशल मीडिया पर खूब दिखे । “2026 – हेल्थ फर्स्ट” और “वर्क ऑन मी” जैसे हैशटैग्स लोगों की सोच को दर्शा रहे हैं। इस बार न्यू ईयर सिर्फ सड़कों और पार्टियों तक सीमित नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी शहर 2026 के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है। वहीं, कुछ यूजर्स ने नए साल की शुरुआत मंदिर, गुरुद्वारे और चर्च में दर्शन कर सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए साझा की। कुल मिलाकर, मेरठ में नए साल के बाद सोशल मीडिया जश्न का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बना, जहां हर उम्र के लोगों ने अपने-अपने अंदाज में 2026 का स्वागत किया।
https://ift.tt/yUJg8xZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply