बाराबंकी के बड्डूपुर थाना क्षेत्र में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी और जबरन संबंध बनाने का दबाव डालने का मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम पर ‘zoyakhan.9513’ नाम से सक्रिय पीड़िता रूही ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यह घटना 4 दिसंबर 2025 की रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। रूही अपने गांव में एक शादी समारोह में वीडियो बना रही थीं। उसी दौरान गांव के आहद पुत्र शुभानली ने उन्हें वीडियो बनाने से रोका और कथित तौर पर गलत संबंध बनाने का दबाव डालना शुरू कर दिया। पीड़िता के विरोध करने पर युवक भड़क गया। उसने रूही को गालियां दीं, लात-घूंसे मारे और उनकी छोटी बहन को भी जान से मारने की धमकी दी। रूही के अनुसार, आरोपी ने बार-बार कहा, “तुम दोनों बहनों को सुकून से नहीं रहने दूंगा।”ॉ मामले की जांच में जुटी पुलिस इस घटना से कुछ दिन पहले रूही ने कोतवाली गेट पर एक रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। यह रील तेजी से वायरल हुई और मिलियन व्यूज़ तक पहुंच गई थी। रील वायरल होने के बाद पुलिस रूही के घर पहुंची और उनसे वीडियो हटाने का आग्रह किया। हालांकि, रूही ने वीडियो हटाने से साफ इनकार कर दिया। विवाद बढ़ने पर रूही ने कथित तौर पर हाथ में चाकू उठा लिया और पुलिस को धमकाना शुरू कर दिया। रूही ने कहा था, “वीडियो मिलियन पर है, मैं इसे नहीं हटाऊंगी। अगर दबाव डाला तो मैं फांसी लगा लूंगी।” यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे विवाद और बढ़ गया। विवाद बढ़ने के बाद रूही ने एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा और न्याय दिलाने की अपील की। बड्डूपुर थाने की पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
https://ift.tt/8rp2FmR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply