देवरिया के सोन्दा गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट और दुकानों में आगजनी की घटना सामने आई है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि आरोपी पक्ष ने उस पर हमला किया, गाली-गलौज की और उसकी दुकानों में आग लगा दी। सोन्दा निवासी गंगेश पुत्र ब्यास ने अपनी तहरीर में बताया है कि उसने वर्ष 2023 में मूल मालिक विशाल और अन्य लोगों से गाटा संख्या 18 का बैनामा 20 और 21 मार्च को लिया था। वह इस भूमि पर बतौर मालिक काबिज है और न्यायालय में नामांतरण भी उसके पक्ष में हो चुका है। गंगेश के अनुसार, इस भूमि पर उसकी सात दुकानें स्थित हैं। इन्हीं दुकानों को लेकर उसका विवाद कमला सिंह से चल रहा है, जिसका मामला दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित गंगेश ने आरोप लगाया है कि रात में कमला सिंह अपने साथियों शम्भू शाही, दीपक सिंह, धनवन्त सिंह, बलवन्त सिंह और अन्य के साथ आया। उसने दुकानों पर कब्जा करने की नीयत से गंगेश को गाली-गलौज की। गंगेश के विरोध करने पर सभी लोगों ने उस पर हमला कर दिया। गंगेश किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा। इसके बाद आरोपियों ने उसकी सातों दुकानों में आग लगा दी, जिससे दुकानों के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया। गंगेश ने पुलिस से तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि उसकी जान और संपत्ति सुरक्षित रह सके।पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/L4sXoSV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply