DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सोनूघाट-बरहज सड़क बदहाल:26 किमी गड्ढों का जाल, पुनर्निर्माण के लिए धन की स्वीकृति का इंतजार

देवरिया जिले में सोनूघाट-बरहज सड़क की हालत बेहद खराब है। लगभग 26 किलोमीटर लंबी यह सड़क गड्ढों से भरी है, जिससे क्षेत्रीय जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस महत्वपूर्ण मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए अभी तक धन स्वीकृत नहीं हो पाया है। सोनूघाट से बरहज तक सड़क पर हजारों छोटे-बड़े गड्ढे बन गए हैं। दोपहिया वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ती है, जबकि कार और भारी वाहन साइकिल की गति से चलने को मजबूर हैं। बरसात के मौसम में गड्ढों में पानी भर जाने से दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ जाता है। स्थानीय निवासी मनोज कुमार का आरोप है कि विभाग द्वारा चलाया जाने वाला “गड्ढा मुक्ति अभियान” केवल औपचारिकता बनकर रह गया है। सड़क पर मिट्टी और गिट्टी डालकर अस्थायी मरम्मत की जाती है, जो ओवरलोड वाहनों का दबाव सहन नहीं कर पाती और कुछ ही दिनों में सड़क फिर से उखड़ जाती है। इससे सरकारी धन की बर्बादी हो रही है और जनता को स्थायी राहत नहीं मिल पा रही है। समाजवादी पार्टी सहित कई संगठनों ने इस मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन भी किए हैं, लेकिन इसके बावजूद अब तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि एक बार मानक के अनुसार मजबूत सड़क बना दी जाए तो उसकी आयु लंबी होगी और बार-बार मरम्मत पर खर्च होने वाला पैसा भी बचेगा। बरहज नगर देवरिया जिले का एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण केंद्र है। यह जिले की एकमात्र नगर पालिका परिषद है और राम जानकी मार्ग पर स्थित है। देवरिया से बड़हलगंज, आजमगढ़, मऊ और वाराणसी जाने के लिए बरहज एक प्रमुख मार्ग है। ऐसे में सोनूघाट-बरहज सड़क की बदहाली से पूरे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से जल्द से जल्द धन स्वीकृत कर सड़क का पुनर्निर्माण कराने की मांग की है।


https://ift.tt/uPSR0Kh

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *