सोनीपत जिले की कुंडली थाना पुलिस ने इंडस कंपनी के टावर से चोरी का प्रयास करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी अमित पुत्र रोहताश के रूप में हुई है। उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। यह मामला 21 दिसंबर 2025 को संदीप पुत्र रामभज की शिकायत पर दर्ज किया गया था। संदीप पानीपत के अदियाना गांव के रहने वाले हैं और आरएस कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं, जो इंडस टावर लिमिटेड कंपनी के लिए काम करती है। चोरी करने टावर पर चढ़ा था आरोपी शिकायतकर्ता ने बताया कि 20 दिसंबर की रात करीब 11:05 बजे उन्हें गांव बारोटा स्थित इंडस कंपनी के टावर के पास एक मकान से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि कोई व्यक्ति टावर पर चढ़ा हुआ है। कंपनी का टेक्नीशियन मौके पर पहुंचा और उस व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह सर्दी और धुंध का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। मौके से मिले मोबाइल से हुई पहचान मौके से आरोपी का मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान संभव हो पाई। पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी की नीयत से टावर पर चढ़ा था, लेकिन वह कुछ भी चुरा नहीं सका। इस संबंध में कुंडली थाने में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच कर रही पुलिस कुंडली थाना की जांच टीम में नियुक्त सहायक उपनिरीक्षक राजपाल ने अपनी टीम के साथ तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल डेटा के आधार पर आरोपी अमित को गिरफ्तार किया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किसी गिरोह से जुड़ा है या पहले भी ऐसी वारदातों में शामिल रहा है।
https://ift.tt/g9Y0mXB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply