सोनभद्र जिलाधिकारी बीएन सिंह ने शुक्रवार दोपहर राबर्ट्सगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत मारकुंडी स्थित मीनाबाजार पंचायत भवन में ग्राम चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और जन-कल्याणकारी सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। चौपाल में जिलाधिकारी ने पात्र लाभार्थियों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित विभागों को इन समस्याओं का तत्परता से समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से पेंशन, शौचालय, राशन कार्ड, कन्या सुमंगला, आवास योजना और पोषण आहार जैसी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली। पेयजल आपूर्ति में लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अवर अभियंता, जल निगम को फटकार लगाई। उन्होंने अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग को बिजली संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए गांव में शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, ‘स्कूल चलो अभियान’ की धीमी प्रगति पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए छात्र-छात्राओं का स्कूलों में दाखिला सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को संपर्क मार्ग की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को प्रत्येक सप्ताह इस कार्य की समीक्षा करने को कहा। स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान योजना के तहत शिविर लगाकर पात्रों के कार्ड बनाने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जो पात्र लाभार्थी अब तक योजनाओं से वंचित हैं, उन्हें शीघ्र लाभान्वित किया जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी जागृती अवस्थी, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
https://ift.tt/mpHgfiV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply