उत्तर प्रदेश सड़क राज्य परिवहन निगम (UPSRTC) ने ‘मुख्यमंत्री जनता सेवा’ योजना लागू की है। इस पहल के तहत सोनभद्र जिले में रोडवेज बसों को उन गांवों से जोड़ा जा रहा है, जहां अब तक सार्वजनिक परिवहन की सुविधा नहीं थी। इसका उद्देश्य ग्रामीण यात्रियों को कम किराए में उनके घर के पास परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण अंचल के मार्गों पर बसों का संचालन होगा। प्रतिदिन अपने फेरे पूरे करने के बाद, रोडवेज बसें रात्रि में गांवों में रुकेंगी और सुबह सवारियों को लेकर मुख्यालय की ओर प्रस्थान करेंगी। यह सेवा उन ग्रामीण यात्रियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी, जिन्हें अब तक शहर तक पहुंचने के लिए निजी या डग्गामार वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता था।’ जनता सेवा’ बस का संचालन गुरुवार से शुरू हो गया है। पहली बस दोपहर बाद यात्रियों को लेकर रॉबर्ट्सगंज डिपो से मांची के लिए रवाना हुई। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (ARM) विश्राम ने बताया कि इस योजना के तहत जिले के पांच रूटों पर ‘जनता सेवा’ बसों का संचालन अनुमन्य किया गया है। ये रूट रॉबर्ट्सगंज डिपो से मांची, भरहरी, बैखड़, बर्दिया और संगोबाँध तक हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही अन्य रूटों पर भी बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। इस सेवा में ऐसी बसों का उपयोग किया जा रहा है जिन्हें पहले रिटायर किया जा चुका था। इन बसों की मरम्मत और रखरखाव के बाद इन्हें दोबारा सड़क पर उतारा गया है। ये बसें लगभग 8 लाख किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुकी हैं। इन बसों के संचालन से ग्रामीण परिवहन नेटवर्क मजबूत होगा और लोगों की यात्रा अधिक सुरक्षित एवं सुविधाजनक बनेगी।सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि जनता बसों का किराया सामान्य रोडवेज बसों की तुलना में 20 प्रतिशत तक कम रखा जाएगा। इससे ग्रामीण आर्थिक रूप से सस्ता और सुरक्षित सफर कर सकेंगे। ARM विश्राम के मुताबिक, “जनता बस सेवा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये बसें अपने निर्धारित रूट के अंतिम गांव तक जाएंगी और रात में वहीं ठहरेंगी। इससे ग्रामीणों को सुबह बस स्टैंड तक जाने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा, क्योंकि उन्हें अपने ही गांव से सरकारी बस उपलब्ध होगी। यह कदम बुजुर्गों, महिलाओं, स्कूली छात्रों और दैनिक यात्रा करने वाले मजदूरों के लिए विशेष रूप से राहत देने वाला है।”
https://ift.tt/OA1cxqF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply