DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सोनभद्र में DM बोले-मतदाता सूची सुधार में लापरवाही बर्दाश्त नहीं:अनुपस्थित सफाईकर्मी निलंबित, बीएलओ और सचिव को नोटिस

जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत विभिन्न बूथों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित पाए गए सफाईकर्मी को निलंबित करने, ग्राम सचिव को स्पष्टीकरण जारी करने तथा दो बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। यह निरीक्षण विकास खंड चतरा के प्राथमिक विद्यालय तियरा कला, बरइल, लसड़ा और बीआरसी चतरा सहित तहसील राबर्ट्सगंज के बूथों पर किया गया। जिलाधिकारी ने मतदाताओं के नाम फीडिंग, गणना प्रपत्रों के वितरण और एकत्रित करने की प्रगति का जायजा लिया। प्राथमिक विद्यालय बरइल के बूथ पर सफाईकर्मी इंद्र बहादुर अनुपस्थित मिले। इस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को सफाईकर्मी के निलंबन और पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। विभिन्न बूथों पर तैनात बीएलओ की उपस्थिति की जांच के दौरान विकास खंड नगवां के प्राथमिक विद्यालय दरेव के शिक्षामित्र विक्रम सिंह और विकास खंड चोपन के प्राथमिक विद्यालय बिल्ली द्वितीय की सहायक अध्यापिका अर्चना तिवारी अनुपस्थित पाई गईं। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबंधित शिक्षामित्र और सहायक अध्यापिका को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनके वेतन भुगतान पर रोक लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, तहसीलदार सदर अमित कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह और अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


https://ift.tt/NFvCl47

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *