सोनभद्र में रविवार को पल्स पोलियो प्रतिरक्षण महाभियान चलाया गया। इस दौरान 1092 बूथों पर 1.9 लाख बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाई गई। यह अभियान 21 दिसंबर तक चलेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. पीके राय ने मुख्यालय स्थित अर्बन पीएचसी पर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान में कुल 3.15 लाख बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान की निगरानी के लिए 33 ट्रांजिट और सात मोबाइल टीमें तैनात की गईं। सीएमओ डॉ. पीके राय ने भी विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। सोमवार से 21 दिसंबर तक 699 टीमें घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाएंगी। सीएमओ ने लोगों से अपील की कि वे शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए पोलियोरोधी खुराक अवश्य पिलाएं। उन्होंने मातहतों को निर्देश दिया कि अभियान पूरी गंभीरता से चलाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी बच्चा खुराक पीने से वंचित न रहे। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. गिरधारी लाल, डॉ. जीएस यादव, डॉ. प्रेमनाथ, डॉ. कीर्ति आजाद बिंद और डॉ. सुमन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/anETRAX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply