सोनभद्र के अनपरा-शक्तिनगर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से संचालित क्लीनिक और पैथोलॉजी केंद्रों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने जांच के बाद पांच क्लीनिक और पांच पैथोलॉजी केंद्रों को सील कर दिया। इन सभी के संचालकों को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है। यह कार्रवाई ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में बिना उचित मेडिकल डिग्री के संचालित हो रहे अवैध क्लीनिकों और झोलाछाप डॉक्टरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए की गई। निजी अस्पतालों के नोडल अधिकारी डॉ. कीर्ति आजाद बिंद के नेतृत्व में एक टीम ने शनिवार को सुबह से देर शाम तक अनपरा और शक्तिनगर क्षेत्र में अस्पतालों और जांच केंद्रों की सघन जांच की। जांच के दौरान अनपरा में आदर्श क्लिनिक, बंगाली क्लिनिक, केशरी क्लिनिक और प्रेम पैथोलॉजी का संचालन अवैध पाया गया। इन सभी को सील कर दिया गया। इसी तरह, शक्तिनगर में हर्ष पैथोलॉजी, शुभम पैथोलॉजी, दो डेंटल क्लिनिक, लाइफ लाइन पैथोलॉजी और कमला पैथोलॉजी बिना पंजीकरण के संचालित होते पाए गए। इन केंद्रों को भी तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। नोडल अधिकारी डॉ. कीर्ति आजाद बिंद ने बताया कि अवैध चिकित्सा प्रैक्टिस को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई भी बिना लाइसेंस के चिकित्सा सेवा देता हुआ पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सील किए गए 10 क्लीनिक और पैथोलॉजी केंद्रों के संचालकों से संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है, तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Xhbgnd4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply