सोनभद्र में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से विटामिन ए संपूर्ण अभियान का शुभारंभ किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. पंकज कुमार राय ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर इस अभियान की शुरुआत की। उन्होंने अभिभावकों से अभियान में सहयोग की अपील भी की। इस अभियान के तहत नौ माह से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जा रही है। यह बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने और रतौंधी व अंधेपन जैसी गंभीर समस्याओं से बचाव में सहायक है। विटामिन ए की पहली खुराक 9 से 12 माह के बच्चों को एमआर-1 के साथ दी जाती है। दूसरी खुराक 16 से 24 माह के बच्चों को एमआर-2 के साथ पिलाई जाती है। इसके बाद तीसरी से लेकर नौवीं खुराक वर्ष में दो बार चलने वाले विटामिन ए संपूर्ण अभियान के दौरान दी जाती है। सीएमओ डॉ. पंकज कुमार राय ने बताया कि इस अभियान में नौ माह से पांच साल तक की आयु के कुल 2.66 लाख बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य के अनुसार, नौ से 12 माह के 29,754 बच्चे, एक से दो साल की आयु के 56,713 बच्चे और दो से पांच साल की आयु के 1.80 लाख बच्चे शामिल हैं। डॉ. राय ने सभी अभिभावकों से अपील की कि वे अपने नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को निर्धारित सत्रों पर विटामिन ए की खुराक अवश्य पिलवाएं। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. गिरधारी लाल, डॉ. प्रेमनाथ, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जे.पी. सिंह, मनोज कुमार, पुष्पेंद्र शुक्ला, राहुल कन्नौजिया और राकेश कन्नौजिया सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/MgizTY3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply