सोनभद्र के राबर्ट्सगंज पुलिस ने शनिवार को लूट की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और 1000 रुपए नकद बरामद किए हैं। शिकायतकर्ता अंशु चंद्रवंशी, पुत्र सत्येंद्र चंद्रवंशी, निवासी सिरसी, थाना पन्नुगंज ने 5 दिसंबर को पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन्हें जबरन रोककर गाली-गलौज की और उनका मोबाइल तथा 1000 रुपए लूट लिए। रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने टीम गठित कर शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए थे। सीओ नगर रणधीर कुमार मिश्रा के निर्देशन में रॉबर्ट्सगंज थाना प्रभारी ने मात्र 24 घंटे के भीतर घटना का सफल अनावरण कर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को रॉबर्ट्सगंज के चुर्क स्थित घाघर नदी के तट से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान लूटी गई पूरी नकदी और मोबाइल फोन भी उनके पास से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि तीनों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/ep7qlyO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply