सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज स्थित डायट परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 400 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। जिनमें 395 हिंदू और पांच मुस्लिम जोड़े शामिल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड, अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार और सीडीओ जागृति अवस्थी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विवाह संपन्न होने के बाद सभी नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप 25 हजार रुपये मूल्य का सामान वितरित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जागृति अवस्थी ने सामूहिक विवाह की तैयारियों का स्वयं जायजा लिया। विवाह स्थल पर पंडाल को भव्य रूप से सजाया गया था। समारोह में प्रवेश से पहले, पंजीकृत वर-वधू का फेस रिकग्नाइजेशन और बायोमेट्रिक सत्यापन किया गया। विवाह मंडप में वर-वधू के साथ परिवार के अधिकतम चार सदस्यों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई थी। शेष बारातियों के लिए बैरिकेडिंग के बाहर टेंट में बैठने की व्यवस्था की गई थी। आचार्य सौरभ चतुर्वेदी और अन्य आचार्यों ने हिंदू जोड़ों का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न कराया। समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड ने स्वयं एक जोड़े का वैदिक रीति-रिवाज से विवाह संपन्न कराया। उन्होंने नवदंपति को चांदी की पायल, बिछिया और वस्त्र भी उपहार में दिए। दूल्हा दुल्हन को कपड़ा, चांदी का पायल, चांदी की बिछिया, डिनर सेट, कुकर,कढ़ाई,टाली बैग,वैनिटी किट, दीवाल घड़ी, सीलिंग फैन,कुल केज,डबल बेड चादर, कंबल, गद्दा, सहित कुल 24 सामान दिए गए। राज्यमंत्री संजीव गौड ने बताया कि भाजपा सरकार गरीब कन्याओं का विवाह करा रही है और सामूहिक विवाह की धनराशि 51हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है। इससे पूर्व, समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया और जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया।समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय रहे।
https://ift.tt/MUltjix
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply