सोनभद्र के रायपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शनिवार को 16.515 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रायपुर थाना क्षेत्र के उपनिरीक्षक राहुल पाण्डेय अपनी टीम हेड कॉन्स्टेबल कृष्णा राय और महिला कॉन्स्टेबल आरती वर्मा के साथ डोरिया चौराहे से रायपुर की ओर गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक और एक महिला दो मोटरसाइकिलों पर अवैध अंग्रेजी शराब लेकर बैनी की ओर से आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर दी। कुछ ही देर में दो मोटरसाइकिलें आती दिखाई दीं। पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर बाइक सवार डोरिया गांव की ओर मुड़ने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान धीरेंद्र कुमार सिंह, राहुल कुमार यादव और पिंकी देवी के रूप में हुई है। तीनों अभियुक्त बिहार के रोहतास जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 16.515 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। इसमें 8 पीएम ब्रांड के 48 टेट्रा पैक (कुल 8.640 लीटर) और रॉयल स्टैग ब्रांड की 21 बोतलें (कुल 7.875 लीटर) शामिल हैं। इस मामले में रायपुर थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त शराब के संबंध में कोई वैध अनुज्ञा पत्र प्रस्तुत नहीं कर सके। उन्होंने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के शराब ठेकों से शराब खरीदकर बिहार में अधिक दामों पर बेचते थे और मुनाफे की रकम आपस में बांट लेते थे। फिलहाल पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/wo89inX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply