सोनभद्र में समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी और मजदूरों को काम न मिलने जैसी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन रॉबर्ट्सगंज के स्वर्ण जयंती चौक पर भाजपा सरकार के विरोध में किया गया। सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव ने इस दौरान कहा कि समाजवादी पार्टी डबल इंजन की सरकार से मांग करती है कि सोनभद्र के मजदूरों और शिक्षित युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां के मजदूर और शिक्षित युवा बेरोजगार हैं, और पढ़ाई पूरी करने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है। प्रमोद यादव ने जनप्रतिनिधियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे सदन में इन मुद्दों पर आवाज क्यों नहीं उठाते। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को ‘पूरी तरह गूंगे-बहरे’ बताया। उन्होंने मनरेगा योजना का जिक्र करते हुए पूछा कि क्या नाम बदलने से मजदूरों को 125 दिन का काम मिल रहा है। यादव ने स्थानीय विधायकों पर भी निशाना साधा, कहा कि वे आपस में चर्चा और अपने कामों में व्यस्त रहते हैं, जबकि जनता की समस्याओं से उनका कोई सरोकार नहीं है। समाजवादी पार्टी का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों को जगाना और सरकार का ध्यान सोनभद्र की गंभीर समस्याओं की ओर आकर्षित करना है। सपा नेता मनीष त्रिपाठी ने कहा कि आज पढ़े-लिखे युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। उन्होंने मजदूरों के पलायन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जब मजदूर दूसरे देशों से ‘लाश बनकर’ घर लौटते हैं, तो मामले को 1-2 लाख रुपये देकर रफा-दफा कर दिया जाता है। अल्पसंख्यक सभा के जिला उपाध्यक्ष जुनैद अंसारी ने भी युवाओं को नौकरी न मिलने और उनके द्वारा ‘जान गंवाने’ की बात कही। इस प्रदर्शन के दौरान पूर्व नगर उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, अनिल भारती, सुरेश अग्रहरी, अशोक गोड, अर्जुन गोड, रोहित शर्मा और अजीत बैगा सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/Qu9cOyq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply