सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के घुरमा कम्हारी गांव में एक बेटे पर अपने पिता की हत्या का आरोप लगा है।यह आरोप रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी निवासी बेटे की पत्नी सुनीता ने दर्ज कराई है, वही न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद बेटे और उसके चार अज्ञात साथियों के खिलाफ बुधवार देर शाम प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सुनीता ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उनके पति मुन्ना उर्फ रामसूरत ने संपत्ति के लालच में अपने पिता विश्वनाथ की खाने में जहर देकर हत्या की है। प्रार्थना पत्र मैं आरोप लगाया था कि मुन्ना उर्फ रामसूरत शराब की लत और गलत संगत में पड़ गए थे। वह अक्सर अपने पिता विश्वनाथ के साथ मारपीट करते थे और नशे की लत के कारण जमीन बेचने के लिए दबाव बनाते थे। विश्वनाथ अपने इकलौते पुत्र के इस व्यवहार से परेशान होकर अपनी संपत्ति पोतों के नाम वसीयत कर दी थी। पुलिस जांच में जुटी सुनीता ने बताया कि जब वह कुछ दिनों के लिए बाहर गई थीं, तब उनके पति ने इस बात का फायदा उठाया। दवा-इलाज के बहाने पिता को कचहरी ले जाकर अपने हक में जमीन की रजिस्टर्ड वसीयत करा ली। घर लौटने पर उन्हें इस बारे में जानकारी मिली। सुनीता का आरोप है कि 5 दिसंबर 2024 को जब वह अपनी बहू का इलाज कराने गई हुई थीं, उसी दौरान मुन्ना ने संपत्ति के लालच में दोस्तों के बहकावे में आकर अपने पिता विश्वनाथ के खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। उन्हें इस घटना की जानकारी तब हुई जब दाह-संस्कार के लिए जाते समय उन्होंने विश्वनाथ के शरीर को हल्का नीला पड़ा देखा। पुलिस में सुनवाई न होने पर सुनीता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय ने इसे गंभीर मामला मानते हुए रावटसगंज थाना प्रभारी को प्राथमिकता दर्ज कर जांच के आदेश दिए। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी माधव सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की छानबीन जारी है।
https://ift.tt/T2fjuS4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply