सोनभद्र जनपद में 14 से 19 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई जाएगी। अभियान की शुरुआत मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से निकाली गई एक रैली के साथ हुई। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जागृति अवस्थी और मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. पंकज कुमार राय ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल छात्रों ने स्लोगन लिखी तख्तियों के माध्यम से अभिभावकों से बच्चों को दवा पिलाने की अपील की। सीएमओ डॉ. पंकज कुमार राय ने बताया कि पड़ोसी देशों पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो का वायरस अभी भी सक्रिय है। ऐसे में बचाव के लिए सोनभद्र में पांच साल तक के 3.13 लाख बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएंगी। इसके लिए 1092 बूथ स्थापित किए गए हैं। छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाने के लिए 699 टीमें, 33 ट्रांजिट टीमें और 7 मोबाइल टीमें बनाई गई हैं। सीएमओ ने आमजन से अपील की कि वे अपने बच्चों को पोलियो की खुराक दिलाकर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. गिरधारी लाल ने पोलियो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह एक संक्रामक बीमारी है जो पोलियो वायरस के संक्रमण से फैलती है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के मल या दूषित भोजन और पानी के जरिए शरीर में प्रवेश करता है। वायरस तंत्रिका तंत्र (मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी) पर हमला करता है, जिससे कुछ मामलों में स्थायी लकवा या मृत्यु भी हो सकती है। इस बीमारी का अब तक कोई इलाज नहीं है, इसलिए संक्रमण को रोकने के लिए शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाती है। अभियान के तहत 14 दिसंबर को बूथों पर ड्रॉप पिलाई गई, जबकि 15 से 19 दिसंबर तक टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक देंगी। इस रैली में डॉ. प्रेमनाथ, डॉ. कीर्ति आजाद बिंद, डॉ. सुमन, नशीम शाह, मनोज, एएनएम प्रेमशीला, विद्या मौर्या, प्रीति गुप्ता, आशा रेखा देवी, शांति देवी, रेखा सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
https://ift.tt/wfyGe0B
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply