DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सोनभद्र में दलित बहू को ससुरालियों ने घर से निकाला:मारपीट करने का आरोप, परिवार ने नहीं स्वीकारा प्रेम विवाह

सोनभद्र में एक दलित बहू को ससुरालियों ने घर से बाहर निकालने और मारपीट करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित बहू का कहना है कि प्रेम विवाह होने के बावजूद ससुराल पक्ष उसे जातिगत भेदभाव के कारण स्वीकार नहीं कर रहा है। पीड़िता के अनुसार, उसका विवाह न्यायालय में पंजीकृत हुआ था। लेकिन इसके बावजूद उसके सास, ससुर और ननद इस विवाह को मानने से इनकार कर रहे हैं। आरोप है कि ससुराल वाले उसे छोटी जाति का बताकर घर में रहने नहीं दे रहे और लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। मामला रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी के ग्राम लोहरा का है। अछूत जैसा व्यवहार किया जाता है बहू ने बताया कि घर में उसके साथ अछूत जैसा व्यवहार किया जाता है। यदि वह किसी कमरे में चली जाती है, तो पूरा घर धुलवाकर उस पर गंगाजल छिड़कवाया जाता है। उसे जातिसूचक गालियां दी जाती हैं और ‘नीच’ कहकर बार-बार मारा-धमकाया जाता है। सूदखोर मनोज पटेल पर गंभीर आरोप पीड़िता ने मनोज पटेल नामक एक सूदखोर पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि मनोज पटेल ने गलत नीयत से उसके ससुर को शराब पिलाकर उनका खेत हड़प लिया। बहू का आरोप है कि अवैध ब्याज वसूलने के लिए मनोज पटेल ने सुकृत चौकी इंचार्ज से मिलीभगत कर उसकी मोटरसाइकिल को भी पुलिस चौकी में जबरन बंद करवा दिया। पीड़िता का आरोप है कि मनोज पटेल के दबाव में आकर उसके सास, ससुर और ननद उसे घर से निकालकर घर और खेत पर कब्जा करना चाहते हैं। उस पर घर में घुसकर जातिसूचक गालियां देने और धमकाने का भी आरोप है। वहीं, ससुराल पक्ष का कहना है कि महिला को बहू के रूप में स्वीकार नहीं कर सकते, इसलिए उसे घर में नहीं रखेंगे। उन्होंने बहू से किसी दूसरी जगह किराए पर घर लेकर रहने को कहा है। मारपीट कर घर से निकाला, घंटों हंगामा शनिवार शाम को लंबे समय तक चले विवाद के बाद ससुराल पक्ष ने बहू को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद बहू ने घर के दरवाजे पर ही हंगामा किया और बार-बार घर में घुसने का प्रयास किया। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाने की कोशिश की, लेकिन पीड़िता ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए वहीं दरवाजे पर धरना शुरू कर दिया। सोनभद्र सीओ सिटी रणधीर मिश्रा से फोन पर हुई बातचीत में दोषियों पर कार्रवाई और न्याय का आश्वासन मिलने पर देर रात जाकर विवाद शांत हुआ।


https://ift.tt/EUM4qxN

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *