DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सोनभद्र में तापमान गिरा, शीतलहर का प्रकोप:कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित, अलाव की मांग

सोनभद्र जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पारे में लगातार गिरावट और सर्द हवाओं के कारण गलन बढ़ गई है। पिछले कुछ दिनों में जिले का न्यूनतम तापमान 9-10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिनभर चलने वाली सर्द हवाओं और बादलों ने ठंड को और बढ़ा दिया है। ठंड के कारण सुबह-शाम लोग ठिठुरने को मजबूर हैं। बाजारों में सन्नाटा पसरा है और शाम ढलते ही सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई है। लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। कम दृश्यता के कारण वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ रहा है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। राहगीरों, मजदूरों और अन्य जरूरतमंदों के लिए सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की मांग तेज हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से अभी तक ठंड से राहत दिलाने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। सोनभद्र के मुख्यालय के अलावा चोपन, दुद्धी, अनपरा, शक्तिनगर, ओबरा, रेनुकूट सहित ग्रामीण इलाकों में ठंड का सर्वाधिक प्रकोप देखा जा रहा है। स्थानीय निवासी सुनील ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ठंड बहुत ज्यादा बढ़ गई है और लोगों को राहत नहीं मिल रही है। उन्होंने नगर पालिका से सुबह-शाम अलाव की व्यवस्था करने की मांग की ताकि ठंड की वजह से किसी को परेशानी न हो। सपा नेता प्रमोद यादव ने कहा कि सोनभद्र में काफी ठंड बढ़ गया है दो-चार दिन से ज्यादा ठंड बढ़ गया है शासन प्रशासन से हम लोग मांग करेंगे की शाम को अलाव की व्यवस्था हो रही है तो सुबह भी चट्टी चौराहे पर अलाव की व्यवस्था कराई जाए जिससे आमजन को राहत मिल सके बहुत से कामगार और राहगीर का आना-जाना नगर में लगा रहता है इसलिए चट्टी चौराहे पर सुबह भी अलाव की व्यवस्था कराई जानी चाहिए जिससे आप जनमानस को काफी राहत मिल सके


https://ift.tt/UD4i2wY

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *