सोनभद्र में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर चंडी तिराहा के पास मंगलवार दोपहर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज लोढ़ी में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मझिगांव निवासी राम चंद्र (50) पुत्र राम जीत की मृत्यु हो गई थी। उनके परिजन और ग्रामीण राम चंद्र के शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली से अंतिम दाह संस्कार के लिए मझिगांव से हिन्दुआरी ले जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना में खरपत्तू (65) पुत्र जंगली, निवासी भरहरी, थाना जुगैल की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार करीब 11 लोग घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लोढ़ी में भर्ती कराया गया है। घायलों में इंद्रजीत (18) पुत्र स्व. प्रदीप कुमार (मझिगांव), अनिल (20) पुत्र लख्खन (अरौली, चुर्क), कृपा (52) पुत्र राम करन (सजौर), राम पति (63) पुत्र सुंदर (सजौर), राम प्यारे (62) पुत्र कयर (चपईल), रिंकू (14) पुत्र राजू (सजौर मझिगांव), राम लखन (60) पुत्र सोमारु (अरौली), सियाराम (32) पुत्र सफेद लाल (हिनौती), जय राम (60) पुत्र शोभनाथ (ओईनी चौबे) और सुरेश (30) पुत्र स्व. जगर नाथ (अमउर) शामिल हैं। ये सभी राबर्ट्सगंज, पन्नूगंज, घोरावल, करमा और शाहगंज थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाल माधव सिंह और लोढ़ी चौकी इंचार्ज उमा शंकर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाने और स्थिति संभालने में सहायता की।
https://ift.tt/cMY0rZu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply