सोनभद्र के हाथीनाला थाना क्षेत्र में एक टैंकर और पिकअप की टक्कर हो गई। इस हादसे में पिकअप पलट गई और उसमें लदी पांच भैंसें गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह घटना रानीताली क्षेत्र स्थित ककरोहिया पुलिया के पास हुई। जानकारी के अनुसार, गुरुवार की भोर में वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर यह हादसा हुआ। एक पिकअप वाहन भैंसों को लादकर हाथीनाला से डाला की ओर जा रहा था। ककरोहिया पुलिया के पास एक टैंकर ने ओवरटेक करने का प्रयास किया, जिससे दोनों वाहनों में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इसमें लदी पांचों भैंसें गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के तुरंत बाद दोनों वाहनों के चालक और स्टाफ मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने सड़क पर घायल अवस्था में पड़ी भैंसों को देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर हाथीनाला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत तथा बचाव कार्य में जुट गई। हाथी नाला थाना इंचार्ज भैया एसपी लाल ने बताया कि पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया गया है सभी घायल पशुओं का इलाज किया जाएगा फिलहाल वहां को कब्जे में ले लिया गया है और वाहन मालिक की तलाश की जा रही है।
https://ift.tt/APCzsvu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply