सोनभद्र पुलिस ने “मिशन शक्ति 5.0 और यातायात माह के तहत एक व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1055 वाहनों का चालान किया गया और 2 वाहनों को सीज किया गया। बता दे कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के आदेश पर, क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. चारू द्विवेदी के नेतृत्व में शुक्रवार की देर रात तक चेकिंग अभियान चलाया गया इस अभियान के तहत यातायात के नियमों और महिला सुरक्षा को देखते हुए कार्रवाई की गई। इस दौरान 7 चालान ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ के लिए, 60 चालान बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के लिए और 988 चालान अन्य धाराओं के तहत किए गए। इन अन्य उल्लंघनों में बिना हेलमेट, तीन सवारी, मोडिफाइड साइलेंसर, हूटर, सीट बेल्ट और प्रेशर हॉर्न का उपयोग शामिल था। बताते चले कि यातायात पुलिस ने जनपद भर में जगह-जगह स्टैटिक चेकिंग प्वाइंट स्थापित किए। इन स्थानों पर आमजन को सड़क सुरक्षा, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, गति सीमा, ओवरलोडिंग और नशे में वाहन न चलाने के नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए पम्पलेट, सुरक्षा संदेश और महिला सुरक्षा से संबंधित “मिशन शक्ति” के दिशा-निर्देश भी वितरित किए गए। यातायात क्षेत्राधिकार डॉ चारू द्विवेदी ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। उन्होंने जोर दिया कि एक छोटी सी लापरवाही न केवल स्वयं के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी घातक साबित हो सकती है। पुलिस का मुख्य उद्देश्य दंडित करना नहीं, बल्कि जन-जन को सुरक्षित रखना है। वही उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे अभियान निर्धारित समयावधि में आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। इसका लक्ष्य जनपद में सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा और जिम्मेदार ड्राइविंग के प्रति अधिकतम जागरूकता विकसित करना है।
https://ift.tt/KLOxwng
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply