सोनभद्र की जिला कारागार गुरमा का मंगलवार को जिला जज, जिलाधिकारी, सीजेएम, पुलिस अधीक्षक और सीएमओ ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कारागार की सुरक्षा व्यवस्था, बंदियों की स्थिति, भोजन व्यवस्था, स्वच्छता, चिकित्सीय सुविधाओं और बैरकों का गहन निरीक्षण किया। इसके साथ ही रसोईघर, जलापूर्ति, विद्युत व्यवस्था तथा कारागार से संबंधित सभी अभिलेखों की भी जांच की गई। अधिकारियों ने बंदियों से संवाद कर उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं और शिकायतों की जानकारी ली। स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी ने कारागार चिकित्सालय का निरीक्षण किया और दवाओं की उपलब्धता, उपचार व्यवस्था एवं चिकित्सकीय सेवाओं का जायजा लिया। इस दौरान संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा, कारागार परिसर की साफ-सफाई, अनुशासनात्मक व्यवस्था और समग्र प्रशासनिक प्रबंधन का भी निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने कारागार प्रशासन को स्वच्छता, स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। संयुक्त निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के उपरांत जिला कारागार गुरमा के जेल अधीक्षक को बंदियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक सुझाव भी प्रदान किए गए।
https://ift.tt/QHDvNil
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply