सोनभद्र के रेणुकूट निवासी रवि सिंह ने 15वीं इंटरनेशनल ओपन फ्रेंडशिप ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता है। यह प्रतियोगिता 18 से 20 दिसंबर तक काठमांडू, नेपाल के नेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल कवरड हॉल में आयोजित की गई थी। इस अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में कुल 10 देशों के लगभग 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें नेपाल, संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत, बांग्लादेश, दक्षिण कोरिया, मालदीव, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया और थाईलैंड शामिल थे। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद, रवि सिंह ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। रवि सिंह को यह पदक नेपाल सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के मंत्री द्वारा प्रदान किया गया। मंत्री ने उन्हें उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया और बधाई दी। रवि सिंह की इस सफलता पर रेणुकूट नगर और सोनभद्र जिले में हर्ष का माहौल है। उनके सहकर्मियों, खेल प्रेमियों और स्थानीय नागरिकों ने उन्हें बधाई दी है। रवि सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और अपनी कड़ी मेहनत व अनुशासन को दिया। उन्होंने कहा कि यह पदक केवल उनका व्यक्तिगत सम्मान नहीं, बल्कि रेणुकूट शहर, उत्तर प्रदेश और पूरे भारत की उपलब्धि है। बता दे कि रवि सिंह रेणुकूट स्थित एक निजी कंपनी में ब्वायलर को-जनरेशन विभाग मे कार्यरत है। उन्होंने इसका श्रेय कंपनी को भी दिया है।
https://ift.tt/mPEb24X
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply