चोपन ब्लॉक के जुगैल ग्राम पंचायत भवन में आज ग्रीन चौपाल/ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। समाज कल्याण मंत्री संजीव गौंड़ और जिलाधिकारी बी.एन.सिंह की उपस्थिति में यह चौपाल संपन्न हुई। मंत्री संजीव गौंड़ ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है।उन्होंने बताया कि इन योजनाओं से ग्रामीणों के जीवन में व्यापक सुधार आ रहा है। जिलाधिकारी बी.एन.सिंह ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चौपाल में बताई गई सभी समस्याओं का शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने ग्रीनचौपाल के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर वातावरण को शुद्ध और प्रदूषण रहित बनाना है।उन्होंने गांवों में जैविक खेती और ग्राम वन की स्थापना पर जोर दिया,ताकि अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर वन स्वरूप को बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने मनरेगा योजना के तहत गांव में रोजगार उपलब्ध करानेऔर ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने की बात कही।जिलाधिकारी ने बताया कि जुगैल गांव में अब तक 167 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त,आयुष्मान कार्ड योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के कार्ड बनाने, आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित रूप से पोषाहार वितरण करने और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत चोपन को निर्देश दिए हैं कि अपूर्ण शौचालयों का मरम्मत कराकर उपयोग में लाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया जाए। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना की भी जानकारी दी और कहा कि पात्र लाभार्थियों को इसका लाभ दिया जाए। ग्रामीणों को नियमित रूप से निःशुल्क खाद्यान्न वितरण करने और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए गए हैं।जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजने में रुचि लें,जिससे उनकी शिक्षा स्तर बढ़ सके। इस मौके पर मंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव गौंड़ और जिलाधिकारी ने पौध रोपण भी किया।
https://ift.tt/19OCDco
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply