सोनभद्र के नगवां विकास खंड स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय खलियारी के छात्र हिमांशु कुमार ने जनपद स्तरीय गणित ओलंपियाड में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 8 के छात्र हिमांशु की इस उपलब्धि से विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। इस सफलता पर नगवां ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी धनंजय सिंह और खंड विकास अधिकारी अनिल सिंह ने हिमांशु को सम्मानित किया। उन्हें डायरी, पेन और एक रेंजर साइकिल प्रदान की गई। सम्मान समारोह में ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने छात्र का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि नगवां ब्लॉक में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, उन्हें केवल सही मार्गदर्शन और मंच देने की आवश्यकता है। उन्होंने खलियारी जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों के समर्पण की भी सराहना की और हिमांशु को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस उपलब्धि को विद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताया गया। हिमांशु की यह सफलता न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है। इस अवसर पर मनोज जायसवाल, मुरारी पटेल, अवधेश पटेल, आशिष, शिवम, हनुमान, अनिल, महेश खरवार, लक्षन देव खरवार, महेश पटेल, शिवाजी सिंह और श्याम बिहारी चौबे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/tBupMQy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply