सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अमौली गांव के पास घाघर नहर में शुक्रवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उतराता हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह अमौली गांव के ग्रामीण खेतों की ओर टहलने निकले थे। इसी दौरान उन्हें घाघर नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव दिखाई दिया। ग्रामीणों ने तुरंत आसपास के लोगों को सूचित किया, जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान अखिलेश यादव उर्फ कन्हैया यादव (25) निवासी नौडिया, पन्नूगंज के रूप में की। अखिलेश बीते 23 दिसंबर से घर से लापता थे, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने पन्नूगंज थाने में दर्ज कराई थी। शव की पहचान होने के बाद परिजनों को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश की हत्या कर शव को नहर में फेंका गया है। उन्होंने रॉबट्र्सगंज कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि 23 दिसंबर को उनके पति अखिलेश यादव शाम 7 बजे घर से एक मुर्गा पार्टी में जाने की बात कहकर निकले थे। घर के बाहर एक बोलेरो गाड़ी खड़ी थी, जिसमें बैठकर वह चले गए। सुनीता देवी के अनुसार, वह बोलेरो सूरज पांडेय नामक व्यक्ति की थी। इसके बाद उन्हें अखिलेश की मौत की खबर मिली। बता दें की करीब डेढ़ वर्ष पूर्व मृतक अखिलेश यादव की शादी हुई थी जिससे एक बच्ची पैदा हुई है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सीओ सिटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ली गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/a2ZM6ib
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply