सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र स्थित गुरमा मारकुंडी पोस्ट ऑफिस में सहायक बड़े बाबू पर तीन खाताधारकों के पैसे की हेराफेरी का आरोप लगा है।इस घटना के सामने आने के बाद पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों में हड़कंप मच गया है।पीड़ित खाताधारकों ने मिर्जापुर डाक अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। मारकुंडी मीनाबाजार के व्यवसायी रामविलास यादव ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि उन्होंने 26 नवंबर को 50 हजार रुपये का विड्रॉल भरा था और चार हजार रुपये अपनी बेटी रिया यादव के सुकन्या खाते में जमा करने के लिए दिए थे। 28 नवंबर को सहायक बड़े बाबू अनुराग दुबे ने उन्हें 50 हजार रुपये तो दे दिए,लेकिन चार हजार रुपये सुकन्या खाते में जमा नहीं किए।बाबू ने नेटवर्क काम न करने का बहाना बनाया और यह राशि आज तक खाते में जमा नहीं हुई है। इसी क्रम में व्यवसायी विजय पाल ने बताया कि 29 नवंबर,शनिवार को उन्होंने 7 हजार रुपये निकालने के लिए विड्रॉल भरा था। सहायक बाबू ने नेटवर्क की समस्या बताकर सोमवार को पैसे देने की बात कही।हालांकि, 29 नवंबर को ही उनके मोबाइल पर खाते से पैसे निकाले जाने का मैसेज आ गया।जब विजय पाल सोमवार को ओबरा स्थित पोस्ट ऑफिस में पैसे मांगने गए,तो बड़े बाबू ने सीधे इनकार कर दिया और कहा कि जो करना है कर लो। तीसरे पीड़ित,इंडियन गैस एजेंसी के कर्मचारी विनोद सिंह ने अपने पिता के खाते में 10 हजार रुपये जमा करने के लिए दिए थे। सहायक बड़े बाबू अनुराग दुबे ने नेटवर्किंग समस्या का हवाला देकर अगले दिन पासबुक लेने को कहा।लेकिन,विनोद सिंह को न तो पैसे वापस मिले और न ही पासबुक दी जा रही है।पैसे मांगने पर उन्हें धमकी दी जा रही है। इन सभी पीड़ित खाताधारकों ने मिर्जापुर डाक अधीक्षक को लिखित शिकायत दी है और इस मामले में तत्काल उचित कार्रवाई करने की मांग की है। उक्त सम्बंध में सेल फोन से शरद श्रीवास्तव डाक बाबू से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि यह घटना सही है। क्यो कि यहां बड़े बाबू10 दिनो के लिए अवकाश पर गये थे। उन्हीं जगह10 दिनो के लिएसहायक बड़े बाबू अनुरागदुबे ओबरा पोस्टआफिस कार्यरत जो गुरमा मारकुंडी पोस्ट आफिस में 10 दिनो के लिए आये थे। जो उन्हीं के द्वारा यहां का माहौल खराब कर दिया गया है।जो क्षेत्र में पोस्ट आफिस के कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
https://ift.tt/Iaqxhlj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply