सोनभद्र में नववर्ष की पूर्व संध्या पर सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के कस्बा और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल गश्त किया । जिससे आमजन को सुरक्षा का एहसास कराना हो सके वही पुलिस अधीक्षक ने जनपदवासियों से नववर्ष को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्वक मनाने की अपील भी की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल और थाना क्षेत्रों में लगातार पैदल गश्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग करते रहने को कहा। साथ ही, नववर्ष पर किसी भी प्रकार का हुड़दंग, अराजकता या असामाजिक गतिविधि करने वालों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं सोनभद्र के विभिन्न थाना चौकिया पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्राधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की। इनमें घोरावल क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय ने शाहगंज थाना क्षेत्र में, ओबरा क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने ओबरा थाना क्षेत्र में, पिपरी क्षेत्राधिकारी हर्ष पाण्डेय ने पिपरी थाना क्षेत्र में, सदर क्षेत्राधिकारी राज सोनकर ने पन्नूगंज क्षेत्र के रामगढ़ में और दुद्धी क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने दुद्धी थाना क्षेत्र में गश्त की। इस दौरान प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया। इसमें संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों के साथ-साथ अराजक तत्वों और ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ के मामलों पर विशेष ध्यान दिया गया। पैदल गश्त और चेकिंग के माध्यम से आमजन को आश्वस्त किया गया कि सोनभद्र पुलिस नववर्ष के अवसर पर शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह तैयार है।
https://ift.tt/d05Ai8M
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply